
नाहन (हिमाचलवार्ता)। मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि नगर परिषद के बीजेपी समर्थित सभी13 वार्डों के उम्मीदवार अपना नामांकन दर्ज कर चुके है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में
वहां पूर्व भाजपा समर्थित नगर परिषद ने कई विकासात्मक कार्य किए है ।यहां पर गंदगी को मिटाकर गन्दे नालो के स्थान पर पार्किंग और पार्कों का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 13 में मुख्य रूप से गोविंदगढ़ और बाल्मीकि मोहल्ला शामिल है और यहाँ के संपूर्ण विकास को लेकर एक ढांचा तैयार किया गया है।
बिंदल ने लोगों से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में सहयोग देने की अपील की और कहा लोगों के सहयोग से ही शहर में विकास कार्य को भाजपा आगे बढ़ा पाएगी।