नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपायुक्त सिरमौर डाॅ0आर0के0परूथी ने जिला में उपलब्ध यूरिया की स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि सिरमौर के किसानों के लिए जिला में यूरिया प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
उन्होनें बताया कि हिमफैड के अन्र्तगत गिरीपुल में 1723 बैग, धमला 1420, सराहां 1805, टिम्बी 2982, जमटा 180, संगडाह 58 और पाॅवटा में 300 बैग उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, इफ्फको के अन्र्तगत पाॅवटा में 760 बैग यूरिया उपलब्ध है जबकि अतिरिक्त 400 बैग 3 से 4 दिन के अन्दर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है की 29 दिसम्बर 2020 को भी 300 बैग यूरिया कि बिक्री हुई है।
उन्होनें बताया कि हिमफैड के अधिकारियों को किसानो की मांग के अनुसार यूरिया उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6