नाहन (हिमाचलवार्ता)। इन दिनों पूरे प्रदेश में पंचायती राज ओर स्थानीय निकायों के चुनाव चर्म पर है। अपने अपने प्रोफेशन को छोड़ कर कई लोग राजनीति में पदार्पण कर रहे है। इसी कड़ी में 22 वर्षो पर पत्रकारिता के क्षेत्र में काम के बाद शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाया से ताल्लुक रखने वाले डा. रमेश पहाड़िया अब नाया पंचायत से प्रधान का चुनाव लड़ रहे है। यह पहला मौका है जब ग्राम पंचायत नाया से एक सुशिक्षित एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति ग्रामीण संसद में भाग्य आजमा रहे है। गोर हो कि रमेश पहाड़िया को 22 वर्षो कस पत्रकारिता का लंबा अनुभव है। जिसके चलते वह पंचायत का अच्छा विकास करवाने में सक्षम है। डॉ. रमेश पहाड़िया के न केवल प्रशासनिक अधिकारियों से बल्कि राजनेताओं से अच्छे संबंध है , जिसके चलते अपनी पंचायत के बजट मुहैया करवाने में कोई दिक्कत नही आएगी। रमेश पहाड़िया ने आज ग्राम पंचायत नाया से प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया । गौर हो दूसरे चरण में 19 जनवरी को नाया पंचायत में मतदान होना है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6