नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला मुख्यालय नाहन के माल रोड के यशवंत चौक पर एक ऑल्टो कार से आज देर शाम 11 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपियों की शिनाख्त 54 वर्षीय सतराम निवासी कुंधा महरोग जिला मंडी और 35 वर्षीय देवेंद्र जिला कुल्लू के रूप में हुई है। वही दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ की टीम ने सादी वर्दी में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक ऑल्टो कार को जांच के लिए रुकवाया गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 11 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई। जिस पर कार में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।