चूड़धार में 1 फीट ताजा हिमपात, नौहराधार और हरिपुरधार की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी

आलम यह है कि यहां के लोग घरों में दुबके हुए हैं। बता दें कि जिला सिरमौर की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला चूड़धार में एक फीट ताजा हिमपात हुआ। जबकि, मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नौहराधार और हरिपुरधार की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई। एकाएक मौसम के करवट बदलते ही समूचा गिरिपार क्षेत्र ठंड के आगोश में आ गया है।