नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में एक 13 वर्षीय किशोर द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय किशोर ने फंदा लगा लिया। जब परिवार के सदस्यों ने उसे फंदे पर झूला हुआ देखा तो आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए तुरंत पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हालांकि किशोर ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है परंतु बताया जा रहा है कि मामूली सी बात पर किशोर परिजनों से नाराज हो गया था तथा उसने फंदा लगा लिया। हालाँकि वजह चाहे जो भी हो पुलिस इसकी हर पहलू से छानबीन में जुट गई है।