नाहन (हिमाचलवार्ता)। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 दिनों से बर्फबारी का क्रम जारी है। जिसे निहारने पर्यटकों का हुजूम उमड़ गया है। पर्यटक हर वर्ष कुदरत की सौगात की राह देखने आते हैं। जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्र हरिपुरधार व नौहराधार की वादियों में पर्यटक नव वर्ष को पहुंचे। और उसके बाद भी यह पर्यटक यहां डेरा जमाए हुए हैं। कई सैलानी जहां मनाली व शिमला का रुख कर रहे हैं वहीं कई बाहरी राज्यों के सैलानी शांत वातावरण को देखते हुए नौहराधार व हरिपुरधार की हरी-भरी वादियों को निहारने पहुंचे हैं।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाहरी राज्य के पर्यटकों को बर्फ की चाह यहां खींच लाई है। बता दें कि रविवार को नौहराधार में पंजाब से करीब 3 दर्जन पर्यटक एडवांस पहुंच चुके हैं जो कि बर्फ के दीदार के लिए यहां पहुंचे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 जनवरी से जिला के नोहराधार, हरिपुरधार में आदि स्थानों में बर्फबारी गिरने के आसार बताए गए हैं। वही मध्यवर्गीय क्षेत्रों में भी बर्फ गिरने की आशंका जताई जा रही है।