अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पांवटा इकाई की नवकार्यकरणी का हुआ गठन
नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पांवटा इकाई की एक नवकार्यकरणी का गठन विभाग संयोजक और प्रदेश कार्यकरणी सदस्य कुणाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।
बता दे कि इस नवकार्यकरणी में अध्यक्ष अंजुबाला,भार्गव को सचिव का दायित्व सौंपा गया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए वंशिका जैन, विशाल, मधुबाला,मनजीत,व सुमित चौधरी को नियुक्त किया गया।
साथ ही रवीना, कोमल,पूनम, आदित्य चौधरी को सहसचिव नियुक्त किया गया। एसएफडी प्रमुख रतिशा भारद्वाज, सह प्रमुख हर्षिता मेहक, प्रीती, हितेश, मोनिका,अजय दिनेश कश्य्यप(बीसीए) को रखा गया। अमनदीप सिंग मीडिया प्रमुख एवं सोशल मीडिया प्रमुख हरप्रीत, विजय चौधरी को तहसील संयोजक का दायित्व दिया गया ।