नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में 31 मार्च, 2021 तक हिमाचल हेल्थ केयर योजना (हिमकेयर) के तहत नए कार्ड बनाए जाएगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0के0के0पराशर ने दी।
उन्हांेने बताया कि पात्र लाभार्थी विभाग की बेवसाइट ूूूण्ीचेअलेण्पद पर जाकर स्वयं पंजीकरण व पुराने कार्ड का नवीनीकरण कर सकते है या नजदीकी लोकमित्र केन्द्र में जाकर निर्धारित प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रूपये का शुल्क देकर भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
उन्हांेने बताया कि हिमकेयर योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना है, जिसके तहत मात्र 1000 रुपये का शुल्क देकर हेल्थ कार्ड बना सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदनकर्ता को 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है।
इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक अधिकारी रमन शर्मा के मोबाईल नम्बर 9459001304 पर सम्पर्क कर सकते है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6