नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में प्लाइवुड की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि आग कैसे लगी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वही अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
जानकारी के अनुसार माजरा निवासी राजेश कुमार पुत्र जंग बहादुर की प्लाइवुड की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। स्थानीय लोगों ने जब दुकान में आग भड़कती देखी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वही आग को बुझाते समय दुकानदार का 18 वर्षीय बेटा भी झुलस गया है इसके अलावा दुकान के परिसर में रखी दुकानदार की स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि आग कैसे लगी है इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है इस अग्निकांड में दो लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।