नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव की मतगणना के लिए मतगणना केन्द्र चयनित किए गए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि नाहन नगर पालिका परिषद के मतो की गिनती के लिए जिला परिषद भवन नाहन, पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद के चुनाव के मतो की गिनती के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब जबकि राजगढ़ नगर पंचायत में मतगणना के लिए अंबेडकर भवन राजगढ़ का चयन किया गया है।