नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र के जगांजी की सैर में एक व्यक्ति ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सुरेश पुत्र दीवान चंद गांव और डाकघर समाणा, जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी की अनुसार सुरेश कुमार अधिकतर शराब के नशे में ही रहता था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद किया हुआ था और खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद जब खिड़की से झांक कर देखा गया तो व्यक्ति छत की कुंडी से रस्सी का फंदा बनाकर लटका हुआ था।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि व्यक्ति ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।