नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में आगामी लोक सभा व विधान सभा चुनाव के लिए जिला के सभी पाँचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 55-पच्छाद (अ0जा०), 56-नाहन, 57-श्री रेणुकाजी (अ0जा0), 58–पॉवटा साहिब व 59- शिलाई के मतदाता 21 जनवरी 2021 तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपने नाम की पुष्टि कर सकते है यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त सिरमौर डा0 आ0के0परूथी ने दी।
उन्होने बताया कि अन्तिम रुप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार अब इस जिला में कुल 380384 मतदाता पंजीकृत है जिनमें से 198550 पुरुष मतदाता तथा 181834 महिला मतदाता है। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी०एम०) के कार्यालयों में जिलावासियो के निरीक्षण के लिए आज से 21जनवरी 2021 तक उपलब्ध होगी।
उन्होने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2021 को पूर्ण कर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को दिनांक 15जनवरी 2021 को अन्तिम रुप से प्रकाशित कर दी गई है।
उन्होने सभी पात्र मतदाताओं से आह्वान किया जाता है कि वे अन्तिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस०डी०एम०) के कार्यालय से अवश्य करे ताकि आगामी निर्वाचनों के दौरान मतदाता लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाईट ” http://www-ceohimachal-nic-in “ में भी कर सकता है और यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम इन सूचियों में सम्मिलित होने से रह गया हो या कोई अशुद्धि हो, तो वह सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी0एम0) के कार्यालय या बूथ लेवल अधिकारी के पास पर आवेदन कर सकता है ।
उन्होने बताया कि अन्तिम रुप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार अब इस जिला में कुल 380384 मतदाता पंजीकृत है जिनमें से 198550 पुरुष मतदाता तथा 181834 महिला मतदाता है। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी०एम०) के कार्यालयों में जिलावासियो के निरीक्षण के लिए आज से 21जनवरी 2021 तक उपलब्ध होगी।
उन्होने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2021 को पूर्ण कर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को दिनांक 15जनवरी 2021 को अन्तिम रुप से प्रकाशित कर दी गई है।
उन्होने सभी पात्र मतदाताओं से आह्वान किया जाता है कि वे अन्तिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस०डी०एम०) के कार्यालय से अवश्य करे ताकि आगामी निर्वाचनों के दौरान मतदाता लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाईट ” http://www-ceohimachal-nic-in “ में भी कर सकता है और यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम इन सूचियों में सम्मिलित होने से रह गया हो या कोई अशुद्धि हो, तो वह सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी0एम0) के कार्यालय या बूथ लेवल अधिकारी के पास पर आवेदन कर सकता है ।