
कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने शानदार कार्य किया-डा. बिन्दल
नाहन (हिमाचलवार्ता)। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज कोरोना वैक्सीनेशन के राष्ट्रीय लाॅंचिंग के अवसर पर मैडिकल काॅलेज, नाहन पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों से भेंट की। उन्होंने इस अवसर पर मैडिकल और पैरा मैडिकल कर्मियों को इस विशेष अभियान के लिए शुभकामनाएं भी दी। आज मैडिकल काॅलेज, नाहन में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
डा. बिन्दल ने कहा कि आज देश के 29 राज्ःयों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 3006 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र के माध्यम से

उन्होंने कहा कि हम गौरवशाली हैं कि हमें नरेन्द्र भाई मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडज्ञ के मार्गदर्शन में कोरोना की जो वैक्सीन तैयार की है उसका लाभ जहां भारत के साथ विश्व के अन्य देशों सहित समस्त मानव जीवन को होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शानदार ढंग से पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का देश और हिमाचल ने डटकर मुकाबला किया।
कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं प्र

डा. बिन्दल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद हम कोरोना को पूरी तरह हराने में कामयाब होंगे।