नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब पुलिस ने जंगल में दबिश देकर अवैध शराब की 4 भट्ठियां और लाहन पकड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 4 भट्ठियों, 9 ड्रमों में भरी 1050 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में निकाय और पंचायतीराज चुनाव के चलते वन विभाग और पुलिस टीम को सख्त हो गए है। पुलिस को जैसे ही खारा वन क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब को तैयार करने की सूचना मिली टीम ने क्षेत्रों में दबिश दी।
इस दौरान वन विभाग ने 4 भट्ठियों, 9 ड्रमों में भरी 1050 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। एक शराब भट्ठी संचालक को मौके पर ही दबोच लिया। उधर, डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंग्रीश ने पुष्टि की है। डीएफओ ने कहा कि वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व में वन टीम ने छापामारी की है।
इस दौरान खारा के जंगल में अवैध शराब की 4 भट्ठियां, 9 ड्रमों में रखी 1050 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया गया है। खारा निवासी एक भट्टी संचालक को भी मौके से दबोचा गया।