नाहन (हिमाचलवार्ता)। पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के चुनाव परिणाम देर रात तक चलते रहे। कई पंचायतों में रात्रि 12 बजे तक भी काउंटिंग का दौर चला हुआ था।
बताया जा रहा है कि कुछ जगह नेट की वजह से जानकारी मिल पाना मुश्किल हो गया था। जिसके चलते प्रशासन की ओर से देर रात तक भी रिजल्ट की जानकारी जारी नहीं की जा सकी थी।
हालांकि प्रशासनिक कर्मचारी रातभर कार्यालयों में डटे रहे। सुबह तक उपमंडल पांवटा के चुनाव का डाटा अपडेट कर दिया गया हैं।
पांवटा साहिब के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर गौरव धीमान ने कहा कि 26 पंचायतों में 194 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन हुए हैं। जो इस प्रकार से है।
पंचायत माजरा से दीपीका खंडूजा, गोरखूवाला से सुरेखा चौधरी, रामपुर भारापुर से ज्ञान चंद, पातलियां से सज्जन सिंह, पीपलीवाला से मोहम्मद शफी, कुंजा से शिक्षा देवी, मुगलांवाला करतारपुर से प्रेमा देवी, सतौन से ममता देवी, गुरुवाला सिंघपुरा से मीना देवी, कोलर से शालनी, टटियाना से पार्वती देवी, भजौन से गुलाब सिंह, कांडों कांसर से राम लाल, राजपुरा से अश्वनी कुमार, बढ़ाणा से देवराज नेगी, मदाणा से किरण देवी, नघेता से रीना देवी, बनौर से कंठी राम, भरोग बनेरी से अंजना शर्मा, कटवार से महेंद्र सिंह, बल्दवा कुनियाल से नरेश कुमार, माशू से सुनील कुमार, शरली मानपुर से विनीता, शमहा पमता से गुलाबी देवी शामिल हैं।