नाहन ब्लॉक के अंतर्गत पहले चरण के चुनाव में अधिकतर सीटों पर कांग्रेस का ही कब्जा
नाहन (हिमाचलवार्ता)। पंचायती राज चुनाव जिला सिरमौर के प्रथम चरण के चुनाव में रामपुर सीट हॉट सीट मानी जा रही थी। इस पंचायत में डॉ राजीव बिंदल जो कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं उनका घेराव भी किया गया था और यहां से उनके राइट हैंड माने जाने वाले मनीष चौहान जिला परिषद की सीट पर प्रत्याशी भी है। अब आचार संहिता के दौरान डॉ राजीव बिंदल पर ग्रामीणों ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था क्योंकि प्रचार रुक चुका था और प्रचार के बाद वह रामपुर भारापुर माजरी गांव में प्रचार कर रहे थे ऐसा कांग्रेसियों का आरोप था।
जिसके बाद डॉ राजीव बिंदल के खिलाफ वहां पर नारेबाजी भी की गई। रामपुर भारापुर पंचायत जिसके बाद एक हॉट पंचायत बन गई थी। वजह यह भी थी कि यहां कांग्रेस की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई थी जो कांग्रेस से प्रत्याशी यहां पर प्रधान पद पर जीते हैं वह नाहन मंडल कांग्रेस के भी अध्यक्ष हैं। इस प्रकार उनकी जीत के बाद क्षेत्र में कांग्रेस काफी उत्साह में है। ज्ञानचंद दमदार प्रत्याशी साबित हुए हैं और उनकी जीत भी अच्छे मतों से हुई है।
बता दें कि प्रधान पद पर रामपुर भारापुर पंचायत से कांग्रेस समर्थित ज्ञानचंद ने 1344 वोटों से जीत हासिल की है। उधर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने खुशी जाहिर करते हुए मतदाताओं को बधाई दी है तथा विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि पहले चरण के चुनाव में नाहन ब्लॉक के अंतर्गत जिन भी पंचायतों में कल जो चुनाव परिणाम आए हैं उनमें शत-प्रतिशत कांग्रेस के प्रत्याशी या कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजय रहे हैं।