नाहन (हिमाचलवार्ता)। – प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने बिंदल द्वारा पंचायतों में कांग्रेस के भ्रम फैलाने को लेकर दिए गए बयानों को लेकर काउंटर बयान देते हुए कहा कि डॉ बिंदल अपनी अंतरात्मा से पूछे कि जिन-जिन प्रधान पदों के दावेदारों को उन्हें अपना आशीर्वाद देकर मैदान में उतारा था उनकी हार कितने बुरे तरीके से हुई है। सोलंकी ने कहा कि डॉ बिंदल की छोटे चुनाव में दखलअंदाजी को लेकर जनता ने उनको करारा जवाब देकर उन्हें आईना दिखा दिया है।
अजय सोलंकी ने कहा कि डॉ बिंदल ने एक मीटिंग कर हर जगह पर अपना प्रधान घोषित किया और उन्ही जगह पर प्रधान पद के दावेदार 800-800 वोटों से हारे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बनकला पंचायत की प्रधान 1167 वोटों से हारी है। जबकि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 90% सीटों पर कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रधान निर्वाचित घोषित हुए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में 2-3 पंचायतें लूस करी है मगर उन पंचायतों के विजेता ना तो कांग्रेस के थे ना ही भाजपा के।
उन्होंने बताया कि डॉ बिंदल झूठ बोलने के माहिर है। मगर सिरमौर की जनता अब उनके हर झूठ से पूरी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में वह जीत का दावा करते हैं उनमें जमटा, रामाधौण, बनकला, विक्रम बाग, सैन वाला, मुबारकपुर, कोलर, कोलावाला भूड, सुरला, रामपुर भारापुर, माजरा, कालाअंब, धगेडा आदि पंचायतों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने डॉ बिंदल को करारा जवाब देते हुए कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है और डॉ बिंदल को मान लेना चाहिए कि उनके द्वारा मैदान में उतारा गया हर प्रधान चुनाव में हारा है।
अजय सोलंकी ने कहा कि जितने भी प्रधान, उपप्रधान जीत कर आए हैं उनको मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि उनके पंचायत क्षेत्रों में विकास को लेकर जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं उनके साथ हर तरह से सहयोग करूंगा। इनके साथ साथ उन्होंने डॉ बिंदल को चुनौती देते हुए कहा कि आप के दावों की पोल जिला परिषद के चुनाव परिणाम के बाद खुल जाएगी।