नाहन (हिमाचलवार्ता)। – इन दिनों नाहन शहर के साथ लगती पंचायत सेन की सैर में तेंदुए का आतंक फैल रहा है। बुधवार को सेन की सैर निवासी कुलदीप सिंह के घर के पालतू कुत्ते को तेंदुए उठा ले गया। हैरानी तो इस बात की है कि तेंदुए ने इस घटना को शाम को करीब साढ़े सात बजे के आसपास अंजाम दिया। इस घटना के बाद गांव में दशहत का माहौल है। जबकि पंचायत चुनाव भी चल रहे है।
आज होने वाले चुनाव के लिए प्रचार पर निकले प्रत्याशियों की टीम भी इस घटना को लेकर खौफजदा थी। तो वहीँ, गांव के लोगों ने बच्चो को भी घरों के आसपास अकेले न जाने की हिदायत दी है। इससे पहले भी तेंदुआ पंचायत घर के आसपास देखा गया था। ध्यान रहे कि यदि ऐसे हिंसक जंगली जानवर को मनुष्य के रक्त का स्वाद मुँह को लग जाए तो उसके बाद ऐसे जंगली जानवर नरभक्षी भी हो जाते है।
मगर फिलहाल जमटा व तालों बीट वाले इन जंगलों में मेन इटर तेंदुआ या बाघ आदि नहीं पाए गए है। वहीँ, गांव वालों ने वन विभाग के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि गाँव और जंगल के बीच में घने कंटीले तार लगाए जाने चाहिए ताकि जंगली जानवरों का आवागमन रिहायशी इलाकों की और न हो सके।