इस जिला में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान मददगार बने शख्स को परिवहन विभाग करेगा पुरस्कृत!
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से परिवहन विभाग द्वारा रोड सेफ्टी माह का संचालन किया गया है। जिसमें माह भर परिवहन विभाग विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जिला के वाहन चालकों को अवेयर कर रहा है। बता दे कि यातायात नियमों का सही रूप से पालन न करने तथा ओवर स्पीड के कारण दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कई मूल्यवान जिंदगियों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है।
माह भर के परिवहन विभाग सिरमौर के व्यापक कार्यक्रम के तहत खास यह भी रहेगा कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान सड़क पर घायल अथवा एक्सीडेंट में अवस्था में पड़े होने वाले मददगार को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा, जिसके लिए सिरमौर जिला से परिवहन विभाग ने ऐसे छह से सात लोगों को चयनित किया है ।