चंडीगढ़ (हिमाचलवार्ता)। पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग के दखल के बाद पंजाब राज पावर कोरर्पोशन लिम. की महिला कर्मचारी को डिम डेट से तरक्की का लाभ मिल गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपरसन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने बताया कि पंजाब राज पावर कोरर्पोशन लिम. की महिला कर्मचारी बलजिन्दर कौर ने आयोग को शिकायत की थी कि उससे जूनियर कर्मचारियों को विभाग की तरफ से तरक्की दे दी गई है और उसकी तरफ से कई बार उच्च अधिकारियों के साथ पत्राचार करने के उपरांत भी तरक्की के बनते लाभ से न सिर्फ वंचित रखा जा रहा है बल्कि उससे जूनियर कर्मचारी को भी तरक्की दे दी गई। इस पर कार्यवाही करते हुये आयोग की तरफ से मामले की जांच की गई और पंजाब राज पावर कोरर्पोशन लिम. को हिदायत की गई कि बलजिन्दर कौर को डिम डेट सभी लाभ दिए जाएँ जिस पर पीएसपीसीएल की तरफ से पत्र जारी करके महिला कर्मचारी को सभी लाभ दे दिए गए हैं।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10