नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब में ध्वनि प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर पहुंचता ही जा रहा है, जहाँ एक तरफ पांवटा पुलिस प्रशासन चालान काटने में व्यस्त है तो वहीं बुलेट की आवाजें आमजन के कानों में अपना घर बना चुकी हैं।डीएसपी वीर बहादुर का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया समाप्त होते ही इस पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दे कि बुलेट की साइलेंसर से निकलने वाली आवाज से आम व्यापारियों और सड़कों के किनारे रहने वाले आम जन दुविधा में हैं,अब दो पहिया वाहन (मोटरबाइक) चालकों ने भी साइलेंसर बदल दिए हैं जिसके चलते ध्वनि प्रदूषण थमने की बजाय चरम सीमा पार कर रहा है।
वहीं पांवटा डीएसपी वीर बहादुर का कहना है चुनाव के चलते ट्रैफिक पुलिस और पुलिस जवान व्यस्त है लेकिन चुनावी प्रक्रिया के बाद इस पर लगाम कसा जाएगा और सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।