नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में तेंदुए का आतंक दिन-पर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि बुधवार को सैन की सेर में तेंदुआ घर से कुत्ते को उठा कर ले गया था। तो वही रेणुका क्षेत्र के पुन्नरधार में खूंटे से बंधे 5 मवेशियों को तेंदुए ने आज मौत के घाट उतार दिया है। तेंदुआ अंधेरे का फायदा उठाकर मवेशियों को अपना शिकार बनाता है। बता दें कि इससे पहले भी साथ लगते गांव भराड़ी में भी तेंदुए ने भेड़ बकरियों को अपना शिकार बनाया था।
गांव वासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए यहां पिंजरा स्थापित किया जाए। साथ ही पीड़ित परिवारों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें मवेशियों के नुकसान का मुआवजा दिया जाए। तो वहीँ, गांव के लोगों ने बच्चो को भी घरों के आसपास अकेले न जाने की हिदायत दी है।
ध्यान रहे कि यदि ऐसे हिंसक जंगली जानवर को मनुष्य के रक्त का स्वाद मुँह को लग जाए तो उसके बाद ऐसे जंगली जानवर नरभक्षी भी हो जाते है। वहीँ, गांव वालों ने वन विभाग के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि गाँव और जंगल के बीच में घने कंटीले तार लगाए जाने चाहिए ताकि जंगली जानवरों का आवागमन रिहायशी इलाकों की और न हो सके।