नाहन (हिमाचलवार्ता)। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 की पहली बैठक जिला उपायुक्त कार्यालय के मीटिंग हाल में उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर.के.परूथी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों एवं नामांकित सदस्यों ने भाग लिया। इस प्रथम बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना3.0 का सही कार्य कार्येवन्य/संचालन किया जा सके एवं उपायुक्त महोदय द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों को सदस्य के रूप में भी नामित किया गया। उपायुक्त ने बताया कि इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 का जिला सिरमौर में सुचारु रूप से कार्य करने की योजना को लागू किया जा सके एवं आने वाली समस्याओं का समाधान करना व जिला स्किल केंद्रों को सहयोग प्रदान करना है उपायुक्त महोदय ने कमेटी की अध्यक्षता में जिला सिरमौर में तीनजॉब रोल का चयन किया जिसमें 1. फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव 2. रिटेल सेल्स एसोसिएट 3. काउंटर सेल्स एग्जीक्यूटिव।हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला संयोजक श्री कंवर पाल सिंह, श्री कुमार गौरव जिला ट्रेनिंग संयोजक जितेंद्र शर्मा स्टेट इंगेजमेंट ने बताया कि इस जिला स्तरीय कमेटी का उद्देश्य बेरोज़गारी युवकों को रोज़गार के साथ जोड़ना है। सिरमौर जिला औद्योगिकजिला होने के कारण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है जिला उपायुक्त ने स्किलगैप सर्वे के लिए कमेटी को एनएसडीएस करने के लिए कहा।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3