नाहन (हिमाचलवार्ता)। शिलाई तहसील के अंतर्गत सिधौली गांव के युवक विनोद कुमार ऑडिट इंस्पेक्टर बन गए हैं। विनोद कुमार इससे पहले बैंक में नौकरी कर रहे थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी विनोद ने नौकरी के दौरान ही एचपी पीएससी की परीक्षा की तैयारियां करी। परीक्षा को अच्छे नंबरों के साथ वोटिंग करने के बाद अब वह ऑडिट इंस्पेक्टर बन गए हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता तथा भाई बहन को दिया है।
बता दें कि विनोद के एक भाई शिमला जिला के अंतर्गत नेरवा में तहसीलदार भी हैं तथा बड़ी बहन अध्यापिका है। उनके पिता केदार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण बड़ी तंग हालत में किया है। यही नहीं बच्चों के लालन-पालन के साथ-साथ उनकी पढ़ाई में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत का नतीजा उनके बच्चों ने सफलता अर्जित कर उन्हें दिया है।