नाहन में नवनिर्वाचित केवल कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों को उपायुक्त ने दिलाई शपथ
नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपायुक्त सिरमौर डा. आर के परुथी ने आज नाहन के जिला परिषद भवन में कांग्रेस समर्थित आठ नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वार्ड नम्बर 1 से पृथ्वी राज चौहान, वार्ड नम्बर 3 से विद्या देवी, वार्ड नम्बर 4 से चमेली देवी वार्ड नम्बर 9 से अमृत कौर, वार्ड नम्बर 10 से ओमप्रकाश, वार्ड नम्बर 14 से नीलम देवी, वार्ड नम्बर 15 से आनन्द परमार, वार्ड नम्बर 17 से विनय कुमार ने पद व गापनीयता की शपथ ली।