अवैध खनन करते 3 ट्रैक्टर पकड़े, वसूला 14500 रुपये जुर्माना
नाहन (हिमाचलवार्ता)। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ खनन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। पांवटा साहिब के कुंजा मंतरालियों और रामपुरघाट क्षेत्रों में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा और उनके संचालकों से 14500 रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है।
जानकारी के अनुसार खनन विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के कुछ स्थलों पर अवैध खनन किया जा रहा है। इसके बाद खनन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के कुंजा मंतरालियों और रामपुरघाट क्षेत्रों में दबिश दी। इस दौरान यहां अवैध खनन में जुटे तीन ट्रैक्टर पकड़े और इनसे 14500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई है।
उधर, जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए बताया कि खनन करने वाले जहां पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। वहीं, सरकार को राजस्व का चूना भी लगा रहे हैं। अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। अवैध खनन करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।