नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में लोकल स्पेयर पार्टस पर कंपनी का मार्का लगाकर बेचने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ की स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क अधिकारी मनीष जिंदल ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि वह अपने साथी के साथ पांवटा साहिब आए थे।
जहां उन्हें मालूम हुआ कि एमएस राहुल मोटर्स भूपपुर वार्ड नंबर-1 , एमएस जोनी मोटर्स केदारपुर वार्ड नंबर-2 व एमएस गोयल आटो भांटावाली में रजिस्टर ब्रांड सेंट्रो आई-10, आई-20, वरना, ईऑन आदि के नाम से लोकल स्पेयर पार्ट्स पर उनकी कंपनी का मार्का लगाकर नकली स्पेयर पार्ट्स बेचते हैं, जिससे उनकी कंपनी व सरकार को आर्थिक नुक्सान हो रहा है।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर राहुल मोटर्स की दुकान चैक की, जहां से 14 पीस नकली स्पेयर पार्ट्स,जोनी मोटर्स में 63 पीस नकली मार्का लगे स्पेयर पार्ट्स और गोयल ऑटो की दुकान से भी 61 पीस नकली स्पेयर पार्ट्स बरामद किए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत मिलने पर तीनों पार्टियों पर कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।