नाहन (हिमाचलवार्ता)। नाहन नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामा पुंडीर और उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने नाहन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि श्यामा पुंडीर हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की छोटी बहन है और वह लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर नगर परिषद में पहुंची है।
बता दें कि एसडीएम रजनीश कुमार ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल भी मौजूद रहे। शहर के वार्ड नंबर 1 से निर्वाचित होकर आई बीजेपी समर्थित पार्षद श्यामा पुंडीर ने अध्यक्ष और अविनाश गुप्ता ने नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की है।