नाहन (हिमाचलवार्ता)। समाज में अनेक ऐसी विभूतियां ऐसी विद्यमान हैं जो बिना किसी सरकारी सहायता एवं व्यक्तिगत मिडिया प्रचार से दूर रहकर निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटे हैं । जिनमें से एक हैं सिरमौर जिला ठारू गांव के करीब 65 वर्षीय प्रभुराम । इनके द्वारा लावारिस पशुओं को आश्रय देकर एक पुनीत कार्य किया गया है । बता दें कि समुद्र तल से करीब साढ़े सात हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित ठारू गावं के एक छोर पर प्रभुराम द्वारा पिछले पांच वर्षों से गौशाला संचालित की जा रही है जिसमें किसी संस्था, सरकार अथवा स्थानीय लोगों का कोई सहयोग नहीं है । बता दें कि प्रभुराम द्वारा अपनी मेहनत व मजदूरी इत्यादि करके निराश्रित गौवंश के लिए एक शैड निर्मित किया गया है ंजिसमें वर्तमान में करीब 50 लावारिस गौवंश को आश्रय दिया गया है । प्रभुराम घर से प्रातः निकलकर पूरा दिन पशुंओं के लिए घास पत्ती एकत्रित करते हैं ताकि पशु भूखे न रहे। प्रभुराम पूरा दिन इनकी सेवा में व्यस्त रहते हैं जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में घास की बहुत कमी रहती है । ऐसी स्थिति में भी प्रभु कभी बान, मोहरू इत्यादि की पत्तियां जंगल से लाकर पशुओं को खिलाते हैं अर्थात प्रभुंराम को भले ही स्वयं भूखे रहना पड़े परंतु गौवंश के पेट भरने के लिए पूरे जंगल में भटकते रहते हैं ।
गौर रहे कि जहां एक ओर संभ्रांत परिवार के लोग पालतु पशुओं को निराश्रित सड़कों पर छोड़ देते हैं वहीं पर एक गरीब अनुसूचितत जाति से संबध रखने वाले वृद्व प्रभुराम द्वारा जिस प्रकार निःस्वार्थ भाव से लावारिस गौवंश की सेवा की जा रही है वह अपने आप में एक अनूठी मिसाल है । प्रभुराम ने बताया कि इस क्षेत्र में अनेक ऐसे लावारिस पशु थे जो सड़कों पर विचरते रहते थे और रात्रि को लोगों की फसलों का नुकसान करते थे । कहा कि उनके द्वारा सभी लावारिस पशुओं को एकत्रित करके एक जगह रखा गया तथा उनके लिए अपने संसाधन से एक शैड निर्मित किया गया ताकि लावारिस पशु किसी की फसल का नुकसान न करेें। इनका कहना है कि गऊ माता की सेवा करना एक पुण्य है और लोग अपना स्वार्थ पूरा होने पर गौवंश को बेसहारा सड़कों पर छोड़ देते हैं जोकि बहुत ही दुःखदाई है ।
प्रदेश के जाने माने साहित्यकार एवं देवठी मंझगांव के पूर्व प्रधान विद्यानंद सरैक ने बताया कि उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व इस गौशाला का आकलन किया गया । कहा कि वह प्रभुराम की गौवंश के प्रति श्रद्धा व समपर्ण की भावना देखकर स्तब्ध रह गए ं। इनका कहना है कि सरकार को ऐसी छुपी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए जो समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं । उन्होने सरकार व जिला प्रशासन से भी आग्रह किया है कि इस गौशाला के लिए कोई अनुदान जारी करे ताकि प्रभुराम इस गौशाला को और बेहतरीन ढंग से संचालित कर सके ।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6