नाहन (हिमाचलवार्ता)। रविवार 07 फरवरी को उपमंडल पांवटा साहिब का कुछ क्षेत्र विद्युत कट से प्रभावित रहेगा रहेगा। जिसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब के सहायक अभियंता मुकेश सिंह के अनुसार बद्रीनगर, देवीनगर, हाउसिंग बोर्ड ,हिमुडा कोलोनी, शमशेरपुर, हीरपुर, सूरिया कॉलोनी, यमुना विहार कॉलोनी, तरुवाला, जमनीवाला, टोका-खरा, गुलाबगढ़, किशनपुरा, भाटांवाली, केदारपुर, बात्ता मंडी, बेहरल, पातलियों, सूरजपुर, कुंजा-मतरालियों, रामपुरघाट, शिवपुर, नवादा, भुंगरनी, गोंदपुर, अमरकोट, में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी लाइन के कार्य के चलते 11 केवी विश्वकर्मा फीडर व् 11 केवी देवीनगर फीडर बंद रहेंगे । जिसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।