नाहन (हिमाचलवार्ता)। स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा बारहवीं एवं दसवीं बोर्ड की कक्षाओं की 8 मार्च 2021 से 20 मार्च 2021 तक होने वाली प्री बोर्ड की परीक्षाओं के स्थगन की माँग की है।
प्रधान सुरेंद्र पुंडीर, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र नेगी , महा सचिव सचिव डॉ आई ड़ी राही, उपाध्यक्ष एम आर वर्मा, राज्य सलाहकार सतीश शर्मा, राज्य कार्यकारिणी के सद्स्य सूरजित सिंह, कमल किशोर, संजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश नेगी, कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर आदि ने संयुक्त ब्यान में कहा कि मुश्किल से ग्रीष्मकालीन विद्यालय इन बोर्ड कक्षाओं के लिए 1 फरवरी से और शीतकालीन 15 फरवरी से खुलें है।
ऐसे में अध्यापक और अधिकतर बच्चे भी यही चाहते हैं कि उन्हे बोर्ड परीक्षाओं से पहले ज्यादा से ज्यादा समय कक्षाओं में बैठ कर पढ़ने और पढ़ाने का मिलें , अगर प्री बोर्ड परीक्षाएं होती है तो इससे छात्रों का परीक्षा से अनुभव से ज्यादा वक्त बिना अध्यापकों के मार्गदर्शन से बीत जाएगा।
इसलिए स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश सरकार एवं शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से आग्रह किया है कि अध्यापकों एवं बच्चों की राय को प्रमुखता देते हुए इस निर्णय पर पुनः विचार कर इन प्री बोर्ड परीक्षाओं को इस वर्ष स्थगित किया जाए।