नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला मुख्यालय नाहन में आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जहां एक युवक के द्वारा रात को आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया गया है तो वही शनिवार सुबह 7:00 बजे के आसपास 32 वर्षीय मंजू रानी वाइफ ऑफ रवि चौहान के द्वारा भी आत्महत्या कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार मंजू के द्वारा रस्सी का फंदा बनाकर के घर के कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई है। मौके पर एडिशनल एसपी बबिता राणा पहुँची और उन्होंने जाँच की तो महिला की मृत्यु हो चुकी थी। जिसके बाद तमाम औपचारिकताये पूरी की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला का पति नापतोल विभाग में कार्यकर्ता है। हालाँकि महिला ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। लिहाजा पुलिस इस मामले की हर पहलू से छानबीन कर रही है