रेणुकाजी (हिमाचलवार्ता)। रेणुका जी जिला सिरमौर परिवहन विभाग के तहत ददाहू में शनिवार को सडक़ सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने की । उन्होंने बताया कि दुर्घटना के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पुलिस व अस्पताल प्रशासन तंग नहीं करेगा। सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के तहत जिला सिरमौर में पुलिस विभाग के ऐसे 8 लोगों को चयनित किया गया है जिन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विभाग के अन्य अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया। इसके अलावा उन्हें सडक़ सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की। ददाहू पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग ने बताया कि शनिवार को ददाहू में रोड़ सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम में वाहन चालकों के अलावा अन्य लोगों ने भी भाग लिया। आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि सिरमौर जिले में लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम सिरमौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 17 फरवरी चलेगा। इस दौरान वाहन चालकों व अन्य लोगों की आंखें भी चेक की गई। इस अवसर पर पंचायत प्रधान पंकज गर्ग एसएचओ देवी सिंह नेगी अखिल गुप्ता कुलभूषण गोयल रविंद्र गुप्ता सुनील अग्रवाल सहित विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6