नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर की संगडाह तहसील के अन्तर्गत आने वाले नौहराधार के भुजोंड पंचायत के तहत आने वाले घिड़गा गांव में एक बुजुर्ग की छत से गिरकर मौत हो जाने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक बुजुर्ग की पहचान 85 वर्षीय जागर सिंह के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग छत पर कपड़े सुखाने के लिए तार कस रहा था। इसी दौरान अचानक उन्हें धक्का लगा और वह छत से नीचे गिर गए। जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत नौहराधार अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस चौकी प्रभारी चेतन चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।