नाहन (हिमाचलवार्ता)। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की जिला सिरमौर इकाई की आज वर्चुअल बैठक हुई। इसमें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री बोर्ड परीक्षाओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान हरदेव ठाकुर द्वारा की गई। बैठक में जिले के विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों से संपर्क किया गया तथा उनकी राय प्री बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी ली गई।
संपर्क किए गए सभी अध्यापकों ने प्री बोर्ड परीक्षाओं को समय की बर्बादी बताया तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए नुक्सानदेह बताया। अतः हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ प्री बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की गुजारिश करता है। प्री बोर्ड परीक्षाओं के कारण विद्यार्थियों का एक महीना बर्बाद हो जाएगा। इस बैठक में हरदेव ठाकुर, जिला प्रधान बलबीर सिंह, जिला महासचिव सतीश पुंडीर, राज्य उपाध्यक्ष जोगिंदर शर्मा, कमलेंद्र सिंह, अमित शर्मा, प्रताप कुंडू, प्रदीप चौहान, प्रदीप शर्मा, गौरव, सुरेंद्र सिंह आदि ने भाग लिया।