नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में शास्त्री अध्यापकों के 46 पदों की बैचवाईज भर्ती की जाएगी जिसकी काउंसलिंग 02 से 04 मार्च, 2021 को निर्धारित की गई है। इस भर्ती में रोजगार कार्यालय संगडाह, पावंटा व राजगढ के अभ्यार्थी 02 मार्च को तथा नाहन कमरउ व शिलाई रोजगार कार्यालय के अभ्यार्थी 03 मार्च, जबकि सराहंा रोजगार कार्यालय के अभ्यार्थी 04 मार्च को काउंसलिंग में भाग ले सकते है। काउंसलिंग उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय नाहन में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगी। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दया राम ने दी।
उन्हांेने बताया कि शास्त्री अध्यापकों के कुल 46 पदों में अनारक्षित सामान्य वर्ग के 14 पदों के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग में के 08 पदों के लिए 2014 बैच, अनुसूचित जनजाति वर्ग में के 1 पद के लिए 2014 बैंच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 07 पदों के लिए 2008 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित 6 पदों के लिए 2014 बैच, अनुसूचित जनजाति अन्त्योदय वर्ग में के 4 पद के लिए 2014 बैच, अन्य पिछड़ा अन्त्योदय वर्ग के लिए आरक्षित 2 पद के लिए अब तक के बैैच, अनारक्षित सामान्य वर्ग के स्वतन्त्रता सेनानियों के पौत्र व पौत्री (GCEF) के लिए आरक्षित 3 पद के लिए 2008 बैंच, अनुसूचित जाति वर्ग के स्वतन्त्रता सेनानियों के पौत्र व पौत्री (GCEF) के लिए आरक्षित 1 पद के लिए 2012 बैच तक के अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते है।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों के पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके हैं, यदि ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें किसी कारण वश सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी इन तिथियों को काउंसलिंग में भाग ले सकते है ।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की सूची, बायो-डाटा फार्म, कॉल लेटर, व अन्य वांछित दस्तावेजों से सम्बधित जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर के ब्लॉग ddeesirmour-blogspot–in पर भी देख सकते है । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के दूरभाष नम्बर 01702-224249 पर सम्पर्क कर सकते है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6