जिला सिरमौर में कोरोना रिकवरी रेट 98.54, एक्टिव मामले…

नाहन (हिमाचलवार्ता)। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में अब कोरोना वायरस की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है। वही कोरोना का रिकवरी रेट जिला में 98.54% है। जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर में लगभग 10 माह के कोरोना काल के दौरान 17,822 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं जिसमें जिला में 3444 पॉजिटिव मामले इस दौरान सामने आए हैं।
वही कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 3394 पहुंच गया है। उधर, सीएमओ सिरमौर डॉक्टर के के पाराशर ने बताया कि जिला सिरमौर में कोरोना से 30 रोगियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह से कोरोना के मामले जिला सिरमौर में आने शुरू हुए थे।
वहीं गत वर्ष के सितंबर माह में कोरोना के सबसे अधिक 927 मामले जिला सिरमौर में दर्ज हुए हैं जबकि बीते वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में कोरोना के 554 मामले दर्ज हुए। उन्होंने कहा कि अगर रिकवरी रेट ऐसे ही रहा तो जल्द ही जिला सिरमौर भी इससे मुक्त हो सकता है।