नाहन (हिमाचलवार्ता)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 3 फरवरी, 2021 को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार जिला सिरमौर में हाल ही में हुए सामन्य निर्वाचन के दौरान विकास खण्ड पांवटा व संगडाह की 5 ग्राम पंचायतों में रिक्त रहे पदों की मतदाता सूचियों को संशोधित करने हेतू जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने खण्ड विकास अधिकारी पांवटा व संगडाह को निर्वाचक नामावली में दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड पांवटा की 3 ग्राम पंचायतों जिसमें कांटी मश्वा में प्रधान पद, वार्ड नम्बर 1 व 5 मंे वार्ड सदस्य तथा ग्राम पंचायत हरीपुरखोल के वार्ड नम्बर 5 में वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत निहालगढ के वार्ड नम्बर 7 में वार्ड सदस्य तथा विकास खण्ड संगडाह की 2 पंचायतों टिक्करी ढसाकना के वार्ड नम्बर 1 व दानाघाटों के वार्ड नम्बर 3 में पंचायत सदस्यों के पद रिक्त रहे है। इन ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों को संशोधित करने के कार्य हेतु खण्ड विकास अधिकारी पांवटा व संगडाह को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायतों के पात्र मतदाता अपने नाम से संबंधित दावे व आक्षेप निर्धारित प्रारूप 2,3 व 4 पर 16 फरवरी, 2021 तक सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के पास कर सकते है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7