शिमला (हिमाचलवार्ता)। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां हमीरपुर के शिवेन कुमार के कविता संग्रहण प्रण को जारी किया।
इस अवसर पर शिवेन कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने संवेदनशीलता और सूक्ष्म अभिव्यक्ति के साथ इस कविता संग्रह को प्रकाशित किया है। कविता के माध्यम से समाज, राजनीति, धर्म, प्रकृति के विभिन्न मुद्दों को उजागर किया है।
राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी लेखन कार्य को जारी रखेंगे।