नाहन (हिमाचलवार्ता)। डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के कोविड वार्ड की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने वाले मरीज ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय संदीप पठानिया निवासी मंडी जोकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात था ने वीरवार शाम 4:30 बजे के आसपास नाहन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी थी।
जिसके बाद व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि व्यक्ति ने छलांग क्यों लगाई अब वजह जो भी हो पुलिस इसकी हर पहलू से जांच में जुट गई है।