नाहन (हिमाचलवार्ता)। नाहन शहर के प्राचीन मंदिर कालीस्थान के प्रवेश द्वार पर सुबह एक महिला के मृत अवस्था में पाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। बताया जा रहा है कि महिला भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी। वहीं पुलिस की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार महिला उत्तराखंड की रहने वाली थी, जिसकी शादी नाहन शहर के आसपास के इलाके में हुई थी। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक महिला मृत अवस्था में मिली। वहीं पुलिस महिला के परिजनों की तलाश में जुट गई है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।