नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के वन विभाग की जमटा रेंज के अतंर्गत आने वाली धगेड़ा बीट के मधोली गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब आधी रात को तेंदुआ एक घर में जा घुसा। हालांकि गनीमत यह रही कि तेंदुए ने परिवार के सदस्यों को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया।
वहीं वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार मधोली गांव में सतपाल व उसका परिवार रात को गहरी नींद में सोये थे। रात को जब कुत्तों ने भौंकना शुरू किया तो सतपाल घर से बाहर निकला और उसने देखा कि एक तेंदुआ घर के कमरे में घुस गया है।
जिसके बाद सतपाल ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। वहीं ग्रामीणों को जैसे ही घर में तेंदुए के घुसने की जानकारी मिली तो पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। वही सूचना मिलने के उपरांत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने ट्रैंकूलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश कर रेस्क्यू किया।