नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाविद्यालय मे कोविड गाइडलाइन के तहत एक दिवसीय जागरूक अभियान चलाया गया।
इसके अंतर्गत महाविद्यालय के सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा सेनिटाइज़िंग कर उनको जागरूक किया गया। साथ ही कोरोना निरीक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया ताकि कोई भी छात्र इससे संबंधित जानकारियों को लेकर वंचित न रहे।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य वीना राठौर तथा प्राध्यापिका रीना चौहान की अगुवाई मे इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इसी दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय मे सभी छात्रों के समूह बनाये गए हैं। एक दिन मे केवल पचास फीसदी छात्रों को ही कॉलेज बुलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कोविड के दौरान इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय मे आयोजित होते है। जिससे अधिक से अधिक छात्रों को इसकी प्रयाप्त जानकारी मिल सके। इस दौरान महाविद्यालय छात्र तथा रोटरी क्लब के सदस्य भार्गव चौहान भी मौजूद रहे।