नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल पांवटा साहिब के पुरूवाला, माजरा, शिलाई में पुलिस ने माइनिंग एक्ट, यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों व बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक भी किया है। बता दे कि पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे 19 लोगों के चालान काट कर 19,000 रुपए जुर्माना वसूला।
तो वहीं यातायात नियमों का पालन ना करने पर 246 चालकों का चालान कर 55,700 रुपए जुर्माना वसूला। इसके अलावा पुलिस ने कोटपा एक्ट में 20 लोगों के चालान कर 2000 रुपए जुर्माना वसूला। माइनिंग एक्ट के दौरान पुलिस ने 7 चालान कर 40,500 रुपए जुर्माना वसूला।
उधर, डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने कहा कि ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पुलिस की टीम लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक भी कर रही है।