
रेणुकाजी (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले दूरदराज गांव पुन्नरधार तहसील नौहराधार के मनोज कुमार ने हिमाचल सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलाइड परीक्षा उत्तीर्ण कर इलेक्शन कानूनगो का पद हासिल किया। मनोज कुमार चौहान के पिता योगिन्द्र चौहान आयुर्वेदिक विभाग में चीफ फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत है जबिक माता श्रीमति सुदेश कुमारी चौहान गृहणी है। वहीं उनकी इस कामयाबी से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के अन्य छात्रों के लिए भी वह प्रेरणा स्रोत बने।
