नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब की बातानदी में एक 14 वर्षीय किशोर खेलते खेलते नदी में गिर गया। जिसके चलते किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक किशोर की शिनाख्त 14 वर्षीय साकिर अली पुत्र रहमान निवासी कुण्डियों के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार साकिर अपने दोस्तों के साथ नदी के किनारे खेल रहा था। इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और साकिर उसमें गिर गया। नदी में साकिर को डूबते देख उसके दोस्त जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।