नाहन (हिमाचलवार्ता)। आज एनएसयूआई इकाई नाहन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एनएसयूआई ने मांग की है कि नाहन शहर से कॉलेज के लिए उचित बसों का प्रबंध किया जाए तथा किराया में भी कमी की जाएं। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि नाहन से कॉलेज के लिए छात्रों को 7 रुपये जाने में तथा 7 रुपये आने में प्रतिदिन देने होते है। जो आम परिवार के छात्रों के लिए बहुत अधिक है।
इसके अलावा कॉलेज के शौचालयों की बुरी हालत है, जिन्हें सुधारने की भी मांग की गई है। कॉलेज प्रशासन के माध्यम से पुरुष छात्रावास खोलने की भी मांग की है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा है तथा चेतावनी दी है यदि इन सभी मांगो को अतिशीघ्र पूरा नही किया जाता तो आने वाले समय मे NSUI प्रशासन व सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेगी। इस दौरान एनएसयूआई इकाई नाहन कॉलेज के कार्यकर्ता अनिल राणा, हितेश, अक्षीश, रजनीश, मनदीप, महिंदर, मोहित चौहान आदि मौजूद रहे।