नाहन (हिमाचलवार्ता)।– दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या मामले में विश्व हिंदू परिषद सिरमौर में उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
10 फरवरी को दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की जिहादियों द्वारा हत्या का मामला सामने आया था। रिंकू शर्मा को न्याय दिलवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद जिला सिरमौर ने उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
मीडिया से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला सह संयोजक विभोर कुमार ने बताया कि आज पूरे देश में रिंकू शर्मा के हत्यारों को गिरफ्तार करने और उन्हें सजा दिलवाने को लेकर ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा चलाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं करती है तो हिमाचल में बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता दिल्ली कूच करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।