नाहन (हिमाचलवार्ता)।– सोलन से हरिपुरधार शिलाई मार्ग की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार हरिपुधार के समीप गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। रविवार रात हुई यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
मृतक की पहचान युवराज भाटिया निवासी सोलन के रूप में हुई है, जो कि एसबीआई में बतौर शाखा प्रबंधक कार्यरत थे। वह छुट्टी के दिन सोलन से पनोग की ओर जा रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई।
युवराज भाटिया मूलरूप से नाहन क्षेत्र के है, जो सोलन में काफी वर्षों से अस्थायी रूप से रहते है। उधर, दुर्घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।